बिखरे है अभी मेरे ख़वाब
मैंने कई खवाब संझोये थे
तेरी यादों में गुम हु अभी
मेरी चाहतों में तू ही है अभी
मैंने कई खवाब संझोये थे
तेरी यादों में गुम हु अभी
मेरी चाहतों में तू ही है अभी
यादें जब भी तेरी याद आती है
हद से जायदा मुझको दर्द दे जायें
अब तो हर खवाब अधूरे से हैं
न जाने क्यूँ तनहा सी हु मैं
हद से जायदा मुझको दर्द दे जायें
अब तो हर खवाब अधूरे से हैं
न जाने क्यूँ तनहा सी हु मैं
दूर चाहे जितना भी हो मुझसे तू
यादों में मेरी हमेशा तू महफूज़ है
तेरी बाँहों का एहसास आज भी है
तेरी बातों का असर आज भी है
यादों में मेरी हमेशा तू महफूज़ है
तेरी बाँहों का एहसास आज भी है
तेरी बातों का असर आज भी है
आज बिखरे है खवाब मेरे
पर इन खवाबों में आज भी है तू
ज़िन्दगी तेरे साथ बिताने की तमन्ना है
हर पल तेरी कमी का एहसास है
पर इन खवाबों में आज भी है तू
ज़िन्दगी तेरे साथ बिताने की तमन्ना है
हर पल तेरी कमी का एहसास है
इन आँखों में न जाने कितने खवाब है
अब इन में अश्कों का सैलाब है
अश्को में न जाने कितने दर्द है
हर अश्क में ना जाने कितने खवाब बहें
अब इन में अश्कों का सैलाब है
अश्को में न जाने कितने दर्द है
हर अश्क में ना जाने कितने खवाब बहें
खवाबों में आज मैं बिखर गई
ज़िन्दगी तनहा सी रह गई
आरज़ू सारी अधूरी ही रह गई
ज़िन्दगी तेरा इंतज़ार करती रह गई
ज़िन्दगी तनहा सी रह गई
आरज़ू सारी अधूरी ही रह गई
ज़िन्दगी तेरा इंतज़ार करती रह गई